- Ayushi Kalia
बीहड़
Updated: Aug 8, 2020

घर बनाए उसने दीवार कर खड़ी,
देखा उसने उसे, की बातें बड़ी बड़ी।
लिखी ढेर किताबें समेट कर कथाएँ,
कहता मिल कर महलों से सड़क हम बनाएँ।
बनाए अनोखे मंदिर काट हज़ारों पेड़ हर बार,
भूल गया पगला बना रहा था दीवार।
सजा सवार कर भी बंद हुआ दिखना वो पर,
क्यूंकी पता चला काट दिया जो बीहड़,
वही था भगवान का घर।
16 views